SWARN ABHA
  • HOME
  • ABOUT US
  • MAGAZINE
  • CONTACT

3100 रुपये में साल भर करें बिना लाइन के बाबा विश्वनाथ दर्शन

NewsMay 15, 2017Kamal Arora

काशी
देश-प्रदेश में भले ही वीआईपी कल्चर पर सरकार ने चोट की हो, लेकिन द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी कल्चर को बल मिलता दिख रहा है. इसी का नतीजा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद ने 3100 रुपये में दर्शनार्थियों के लिए नियमित दर्शन व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है.
इसके तहत दर्शनार्थियों को बगैर भीड़भाड़ और बिना कतार में लगे विशेष मार्ग से मंदिर में प्रवेश मिलेगा. इस व्यवस्था के तहत दर्शन करने आए लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन तुरंत कर सकेंगे. नियमित दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को 3100 रुपये में एक कार्ड या पास एक वर्ष के लिए जारी किया जाएगा.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के द्वारा रोज दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों के लिए ये व्यवस्था की जा रही है. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्याम नारायण त्रिपाठी के अनुसार इच्छुक लोग अपना आवेदन 30 मई, 2017 तक प्रस्तुत कर सकते हैं.

Previous post केजरीवाल को कॉलर पकड़कर जेल ले जाऊंगा: कपिल Next post खुले में शोचमुक्त कर नहीं सके, भ्रष्टाचारमुक्त कैसे करेंगे

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2019 SWARN ABHA Design & Developed By GATEWAY