SWARN ABHA
  • HOME
  • ABOUT US
  • MAGAZINE
  • CONTACT

1 करोड़ नौकरी देने का चुनावी वादा पूरा करेंगे PM मोदी!

NewsMay 9, 2017Kamal Arora
पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि केबिनेट को भेजे जाने वाले सभी प्रस्तावों में यह जानकारी जरूर दी जाए कि उन प्रस्तावों पर अमल करने से रोजगार के कितने मौके बनेंगे

जयपुर। बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। आने वाले दिनों बंपर नौकरियां निकलने वाली हैं! मोदी सरकार अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है, जिसे देखते हुए चुनावी वादों को पूरा करने पर प्रधानमंत्री का फोकस है। पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि केबिनेट को भेजे जाने वाले सभी प्रस्तावों में यह जानकारी जरूर दी जाए कि उन प्रस्तावों पर अमल करने से रोजगार के कितने मौके बनेंगे। मोदी सरकार ने यह कदम रोजगार को बढ़ावा देने को देखते हुए उठाया है। दरअसल 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने युवाओं को 1 करोड़ रोजगार के अवसर देने का वादा किया था, लेकिन पिछले 3 वर्ष में सरकार अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पाई। वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अखबार को बताया कि जिस भी प्रस्ताव के साथ कुछ खर्च जुड़ा होगा, उससे देश में रोजगार निर्माण होना ही चाहिए और ऐसे प्रस्ताव के साथ नौकरियों का अनुमान दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब भी कोई प्रस्ताव चर्चा के लिए आता है तो प्रधानमंत्री केबिनेट बैठक में पूछते हैं कि रोजगार के कितने मौके बनेंगे? क्रिसिल की रिपोर्टं के अनुसार हर महीने करीब 15 लाख लोगों को नौकरी की जरूरत होती है यानी हर महीने करीब 15 लाख लोग रोजगार के बाजार में आते हैं। वहीं दूसरी ओर कंपनियों में तेजी से बढ़ रहे ऑटोमेशन की वजह से नौकरियां मिलने में परेशानी आती है। सरकार ज्यादा रोजगार पैदा करना चाहती है जिससे आमदनी बढ़े।

Previous post कपिल बोले- जैन ने केजरीवाल को दिए 2 करोड़, सिसोदिया का जवाब- बेबुनियाद हैं आरोप Next post ‘आप’ ने कर दी हैक डेमो ईवीएम मशीन

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2019 SWARN ABHA Design & Developed By GATEWAY