SWARN ABHA
  • HOME
  • ABOUT US
  • MAGAZINE
  • CONTACT

यहां बेचते थे मोदी ‘चाय गरम-चाय गरम’

NewsApril 22, 2017Kamal Arora
अब होगा इस स्टेशन का कायाकल्प

नई दिल्ली। यह है गुजरात का वडनगर रेलवे स्टेशन। लगभग सभी स्टेशनों पर चाय गरम, चाय गरम की आवाजें अक्सर सुनाई देती हैं और इस स्टेशन पर कभी देश के प्रधानमंत्री मोदी जी भी बचपन में यहां चाय बेचा करते थे। शायद उस वक्त वे भी चाय गरम चाय गरम की आवाज के साथ चाय बेचा करते होंगे! अब इस स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया है कि गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन को विकास कार्य के लिए आठ करोड़ रुपये दिए गए हैं। वडनगर रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बचपन के दिनों में चाय बेचा करते थे। रेल राज्य मंत्री ने कहा कि मेहसाणा जिले के वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए आठ करोड़ की राशि मंजूर की गई है। सिन्हा शनिवार को सचाना गांव में इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का उद्घाटन करने पहुंचे थे। 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले मोदी अक्सर कहा करते थे कि अपने बचपन के दिनों में वह अपने पिता के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। वडनगर मोदी का जन्मस्थान भी है। यह काम राज्य पर्यटन विभाग की ओर से वडनगर मोढेरा पाटन टूरिस्ट सर्किट के तहत 100 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा।

Previous post एटीएम का पिन भूल गए तो अंगूठा लगाईए Next post शर्मनाक : किसान मूत्र पीने को मजबूर

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2019 SWARN ABHA Design & Developed By GATEWAY