

सुकमा। यहां बुरकापाल और चिंतागुफा के बीच नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया। हमले में 26 जवान शहीद हो गए। नक्सलियों की तादाद करीब 300 थी। उन्होंने पहले गांववालों को लोकेशन का पता करने के लिए भेजा और फिर हमला बोला। इस हमले को नरेंद्र मोदी ने कायराना हरकत बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’हमले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने अपना दिल्ली दौरा बीच में ही रोक दिया है और देर शाम रायपुर पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। बुरकापाल में सड़क का काम लंबे अरसे से बंद था, लेकिन सीआरपीएफ की सिक्युरिटी में इसका काम फिर शुरू हुआ। सोमवार को सीआरपीएफ ने रोड ओपनिंग पार्टी भेजी थी। सीआरपीएफ के जवान जब खाना खा रहे थे, उस वक्त नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। जिसमें 26 जवान शहीद हो गए। कुछ जवानों की हालत सीरियस है, जिन्हें हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया। घायलों में एएसआई आरपी हेमबरम, एचसी राम मेहर, सिटी स्वरूप कुमार, सिटी मोहिंदर सिंह, सीटी जितेंद्र कुमार, सीटी शेर मोहम्मद, सिटी लाटो ओरोन शामिल हैं।