

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को कई खुलासे किए। उनके घर के बाहर प्रोजेक्टर लगाया गया था। कपिल का आरोप है, ‘2013-14 में आप के बैंक अकाउंट में 45 करोड़ रुपए थे लेकिन इलेक्शन कमीशन को केजरीवाल ने 9 करोड़ 42 लाख रुपए होने की जानकारी दी। वहीं, 2014-15 में आप के अकाउंट में 65 करोड़ 52 लाख 40 हजार 752 रुपए थे लेकिन चुनाव आयोग को 32 करोड़ 46 लाख 16 हजार 662 रु. की जानकारी दी गई। केजरीवाल भ्रष्ट है। कसम खाकर कहता हूं, कॉलर पकड़कर, घसीटकर तिहाड़ जेल ले जाऊंगा।Ó प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते-बोलते कपिल गिर पड़े। कपिल ने सोमवार को नए सबूतों के साथ सीबीआई में एफआईआर करने की बात भी कही है। कपिल ने मंत्री पद से हटने के बाद केजरीवाल पर आंखों के सामने मंत्री सत्येंद्र जैन के सामने 2 करोड़ रुपए लेने के आरोप लगाए थे। इसके बाद वे अनशन पर बैठ गए थे।