SWARN ABHA
  • HOME
  • ABOUT US
  • MAGAZINE
  • CONTACT

कपिल बोले- जैन ने केजरीवाल को दिए 2 करोड़, सिसोदिया का जवाब- बेबुनियाद हैं आरोप

NewsMay 7, 2017Kamal Arora

नई दिल्ली। राजघाट में बापू की समाधि के दर्शन के बाद कपिल मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बहुत बड़ा खुलासा कर द‌िया है ज‌िसमें उन्होंने सीधे आप के संयोजक और द‌िल्ली के मुख्यमंत्री अरव‌िंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगाए हैं। अपने बात की शुरुआत करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं- मुझे यहां आकर बहुत ऊर्जा और ताकत मिलती है। मैं सबसे पहले ये बात कहना चाहता हूं कि ये पार्टी मेरी है। हमने इस पार्टी के लिए लाठी डंडे खाए हैं और हमें इससे कोई नहीं निकाल सकता। अगर यहां कुछ भ्रष्टाचार आ गया है ‌तो इस पर झाड़ू चलाने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं की पार्टी है। ना मैं छोड़ूंगा न कोई पार्टी से निकाल सकता है। पूरी की पूरी कैबिनेट का अकेला ऐसा मंत्री हूं जिस पर कोई करप्शन चार्ज नहीं है। किसी भी रिश्तेदार क‌िसी बेटी को किसी भी पद पर नहीं रखा। तीसरी चीच जब मैंने जब अपनी रिपोर्ट के बारे में एसीबी में लिखा तभी क्यों मुझे मंत्री पद से हटाया गया। पहले पानी की समस्या क्यों नहीं थी जब मैंने च‌िट्ठी ल‌िखी थी तब ही क्यों क‌िया। मेरी जिम्मेदारी थी कि जो मैंने देखा वो उपराज्यपाल महोदय को बताऊं तो मैंने आज उन्हें बता द‌िया। माननीय सत्येंद्र जैन ने खुद ये बताया कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को एक जमीन के लिए 50 करोड़ की डील कराई। केजरीवाल के किसी सगे रिश्तेदार की जमीन के लिए पैसे दिए गए। मैंने खुद सत्येंद्र जैन को केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए देते देखी। मुझे रातभर नींद नहीं आई। इस पर जब मैंने केजरीवाल से कहा तो वो बोले कि राजनीति में ऐसा होता रहता है।
कप‌िल के आरोपों के बाद मनीष स‌िसोद‌िया ने प्रेस कांफ्रेंस कर कप‌िल के आरोपों का खंडन क‌िया और कहा- कल मैंने कपिल को बताया कि केजरीवाल मंत्रीमंडल पर में फेरबदल करने वाले हैं। मैंने ये भी बताया कि दिल्ली के कई इलाकों से पानी की दिक्कतों की खबर आ रही है, इसलिए उन्हें पद से हटाया गया। जब उनसे कपिल के आरोप पर सवाल किया गया तो वो बोले कि वो बात ऐसी जिसपर जवाब देने लायक नहीं है। ये बात उल जलूल है। इसका कोई आधार नहीं है और इस पर कोई विश्वास नहीं करेगा। उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया गया इसलिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं। अपनी प्रेस कांफ्रेंस के बाद लगातार कप‌िल म‌िश्रा ट्वीट पर ट्वीट कर अपनी बात रखने की कोश‌िश कर रहे हैं।

Previous post अमेरिका नहीें करेगा अब भारत की मदद Next post 1 करोड़ नौकरी देने का चुनावी वादा पूरा करेंगे PM मोदी!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2019 SWARN ABHA Design & Developed By GATEWAY