SWARN ABHA
  • HOME
  • ABOUT US
  • MAGAZINE
  • CONTACT

एटीएम का पिन भूल गए तो अंगूठा लगाईए

NewsApril 21, 2017Kamal Arora
अब पिन याद रखने की नहीं होगी जरूरत, जल्द ही फिंगरप्रिंट से कर पाएंगे भुगतान

नई दिल्ली। क्या आप बार-बार अपने एटीएम का पिन भूल जाते हैं? अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं क्योंकि जल्द ही आपको एटीएम का पिन याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप एटीएम पिन की जगह फिगरप्रिंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। अमेरिकी कंपनी मास्टरकार्ड एक ऐसा कार्ड लाने की तैयारी कर रहा है जिसमें आपका बायोमैट्रिक डाटा दर्ज होगा। ये कार्ड फिंगरप्रिंट स्कैनिंग तकनीक पर आधारित होगा। आप कहीं भी खरीदादारी करते समय के्रडिट या डेबिट कार्ड के पिन की जगह अपने फिगरप्रिंट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
दरअसल जैसे ही आप अपने बैंक से कार्ड को रजिस्टर करेंगे, आपका फिगरप्रिंट कार्ड के डिजिटल टेंपलेट पर स्टोर कर लिया जाएगा। जब भी आप ईएमवी कार्ड रीडर का इस्तेमाल करेंगे, आपको पिन की जगह अपना फिगरप्रिंट स्कैन करके भुगतान करना होगा। अभी अमेरिकी कंपनी द्वारा बनाए गए इस कार्ड का दक्षिण अफ्रीका में सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है। अगले कुछ महीनों में कई और जगहों पर इसका परीक्षण किया जाएगा। फिर इसे अमेरिका, यूरोप के अलावा एशिया के देशों में भी जारी किया जाएगा। इस कार्ड से उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा। न पिन याद रखने की झंझट होगी और न ही धोखाधड़ी का डर क्योंकि फिंगरप्रिंट स्कैनिंग तकनीक पर आधारित होने की वजह से आपके कार्ड का इस्तेमाल आपके अलावा कोई दूसरा नहीं कर पाएगा। अब उपभोक्ता बायोमेट्रिक लेनदेन को ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं। चाहे स्मार्टफोन को अनलॉक करना हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो, बायोमेट्रिक पहचान अब बेहतर तकनीक साबित हो रही है। इस तकनीक का इस्तेमाल करके सुरक्षित भुगतान करना अब संभव हो गया है।

Previous post 13 मई से शुरु होगा विश्वयुद्ध…? Next post यहां बेचते थे मोदी ‘चाय गरम-चाय गरम’

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2019 SWARN ABHA Design & Developed By GATEWAY