

नई दिल्ली। बिजली बचाने की मुहीम में केन्द्र सरकार ने जिस प्रकार एलईडी उपभोक्ताओं को कम दामों में उपलब्ध करवाई थी, ठीक उसी प्रकार अब केन्द्र सरकार उपभोक्ताओं को कम बिजली की खपत करने वाले एसी जो कि बाजार में बेहद ऊंची कीमत पर मिलते हैं, उन्हें सस्ते दामों और किश्तों में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाने का मन बना चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए 1 लाख एसी खरीद किए गए हैं, लेकिन अभी कीमत अधिक होने के कारण इन्हें सिर्फ सरकारी बिल्डिंगों में और एटीएम में ही लगाया जा रहा है और जल्द ही इन्हें आम पब्लिक के लिए उपलब्ध करवाए जाने का प्लान है।
करीब 40 फीसदी बिजली की बचत करने वाले इन एसी की बाजार में कीमत लगभग 50 से 60 हजार रुपए तक है। एलईडी स्कीम की तर्ज पर इस योजना को मूर्त रुप दिया जाना है। सरकार कम्पनियों से टाईअप कर इन एसी को कम दामों में खरीदेगी तथा उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाएगी। इनका डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम भी एलईडी डिस्ट्रिब्यूशन की तरह ही किया जाएगा।